अपने ही अपहरण के जाल में फस गया नीरज, पिता से पैसे ऐंठने के लिए खुद के अपहरण का रच दिया साजिश

PATNA :  अपने बाप से पैसे ऐठने के लिए एक युवक अपने अपहरण की झूठी साजिश रच डाली।लेकिन उसकी सारी की सारी चालाकी धरी की धरी रह गयी। जब पुलिस ने  सिर्फ छह घंटे  में उसकी योजना पर पानी फेर दिया।

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र की है जहां जमुनापुर के रहनेबाले नीरज का अपहरण का मामला उसके पिता मुरारी शर्मा ने मालसलामी थाना को अपने बेटे नीरज का कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लेने का आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बेटे नीरज का अपहरण हो गया है औऱ उनसे फोन पर 15, 0000 रुपये की मांग की गई है। तत्पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई।

पुलिस ने इस अपहरण के मामले को मात्र 6 घण्टे में ही सुलझा लिया औऱ अपहृत नीरज को दीदारगंज के चेकपोस्ट से बरामद कर लिया। नीरज के बरामद होने के बाद पता चला कि उसने चार लाख रुपये लोन ले रखा था, जिसके चुकाने के लिए अपने पिता से पैसे लेने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी साजिश रच डाली।

REPORT - RAJNISH