मर्दों को प्यार के जाल से पर्दा उठाएगी नेहा शर्मा की 36 डेज सीरीज, सस्पेंस से भरा वेव सीरीज हुआ रिलीज
एंटरटेनमेंट न्यूज डेस्क- नेहा शर्मा की एक और अपकमिंग सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज '36 डेज़- सीक्रेट इज इंजूरियस टू हेल्थ' का ऑफिशियल ट्रेलर भी आज यानी 12 जुलाई को रिलीज कर दिया गया गया है.
नेहा ने लिखा है कि 12 जुलाई को अपने कैलेंडर में अंकित करें! "36 डेज़" थ्रिलर के शौकीनों के लिए अवश्य देखी जाने वाली फिल्म है। यह अपराध श्रृंखला आपको झूठ, धोखे, प्यार और रहस्यों की एक घुमावदार भूलभुलैया के माध्यम से एक रोलर-कोस्टर सवारी पर ले जाने का वादा करती है। अविश्वसनीय कलाकारों और हर मोड़ पर अप्रत्याशित मोड़ के साथ, "36 डेज़" आपको अपनी सीट से बांधे रखने के लिए तैयार है।
36 डेज सीरीज में नेहा एक रहस्मय महिला के किरदार मे हैं. इस सीरियल में नेहा शर्मा बिकिनी पहने हुए पूल में उतरती हुई नजर आती हैं. वहीं कुछ पड़ोस के मर्द उन्हें घूरते हुए नजर आते हैं.
बता दें नेहा शर्मा कांग्रेस नेता अजित शर्मा की बेटी है. अपने पिता व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के लिए प्रचार के लिए बागलपुर में उतरीं थीं. भागपुर लोकसभा सीट से नेहा के पिता ने चुनाव लड़ा था.