न्यूज़4नेशन की खबर का हुआ बड़ा असर,खबर चलने के बाद पीएचईडी विभाग की टुटी कुम्भकर्णी नींद,एक दर्जन से अधिक नलजल को किया गया शुरु
मोतिहारी में न्यूज़4नेशन खबर का बहुत बड़ा असर हुआ है ।सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल योजना की हवा निकालने में जुट PHED विभाग के अधिकारी,भीषण गर्मी में 50 से अधिक वार्डो में पेयजल के लिए मचा हाहाकार,जेई से लेकर अधिकारी तक फोन उठाना नही समझते है वाजिब... खबर चलने के बाद अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद खुल गयी ।खबर चलने के दो घंटे बाद ही जिला से PHED के अधिकारियों की टीम अरेराज प्रखंड के नवादा सहित पंचायतों में पहुचकर महीनों से बंद पड़े नलजल को चालू करने की प्रक्रिया में जुट गए ।तीन-तीन महीने से बंद नलजल मात्र 24 घंटे में नल से जल देने लगा ।नल से जल मिलते ही ग्रामीणों ने न्यूज़4नेशन टीम को धन्यवाद दिया है ।वही प पीएचईडी विभाग जेई ने लगभग एक दर्जन नलजल ठीक करने में लगे मिस्त्री व नलजल का फोटो शेयर कर चालू होने की जनकारी दे रहे है ।खबर चलने के 24 घंटे के अंदर नागदाह,रढिया,नवादा ,मुड़ा सरेया सहित पंचायतों में बंद पड़े नलजल योजना चालू करने के लिए दर्जनों मिस्त्री लगाए गए है ।वही कई नल से जल आना भी शुरू हो गया है ।वही पीएचईडी विभाग जेई नेमत करीम ने बताया कि दो दिनों के अंदर बंद पड़े सभी नलजल योजना को दुरुस्त करवा दिया जाएगा ।
वही खबर चलने के बाद कभी जनप्रतिनिधियों का फोन नही उठाने वाले अधिकारी का टीम पंचायत में देख ग्रामीण हतप्रद रह गए ।पंचायत मुखिया से लेकर ग्रामीण तक यह कहते नही थक रहे थे कि तीन माह से नलजल बंद की शिकायत पर शिकायत किया जा रहा था ।लेकिन पीएचईडी विभाग के कोई अधिकारी इस पर ध्यान ही नही देते थे ।वही मुखिया ,वार्ड सदस्य से लेकर बीडीओ तक का फोन उठाना भी पीएचईडी विभाग के जेई मुनासिब नही समझते थे ।प्रखंड के 14 पंचायत के लगभग 50 वार्डो का नलजल कई महीनों से खराब था ।जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में नलजल पर आश्रित रहने वाले ग्रामीण पेयजल के लिए हलकान थे ।
पीएचईडी विभाग जेई ने बताया कि चुनाव कार्य मे व्यस्त रहने के करण कार्य प्रभावित हुआ है ।बंद पड़े एक दर्जन नलजल को 24 घंटे में ठीक कर दिया गया है ।बाकी को दो दिनों के अंदर ठीक कर दिया जाएगा ।
रिपोर्ट-हिमांशु