NH - 31 अवैध रूप से चल रहे डीजल-पेट्रोल कटिंग के दौरान टैंकर में लगी आग, रात के अंधेर में आसमान की ऊंचाई तक उठी लपटें

KATIHAR : एनएच-31 पर अवैध रूप से हो रहे डीजल-पेट्रोल कटिंग के दौरान आग लगने की घटना सामने आई है। बताया गया कि इस दौरान तेल टैंकर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है और अंधेरी रात में आग की लपटें कई फिट ऊंचाई तक उठती नजर आ रही है। फिलहाल,आग बुझाने में लगे दो फ्रायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है।

हादसा एनएच-31 पर स्थित पोठिया ओपी क्षेत्र के बखरी बहियार मोड़ के समीप  बताई जा रही है। इस हादसे में हजारों लीटर डीजल जल कर बर्बाद हो गया है।