बेगूसराय में एनआईए की टीम ने की छापेमारी, नक्सली संगठन के जोनल एरिया कमांडर बिहारी पासवान को किया गिरफ्तार, आपतिजनक सामान किया बरामद
BEGUSARAI : आज बेगूसराय जिले के तियाय ओपी क्षेत्र के पाली गांव में पहुंची एन आई ए की टीम को देख लोग हक्का बक्का रह गए। बताते चलें कि बुधवार की सुबह एन आई ए की टीम जब पाली गांव पहुंची और टीम ने छापेमारी की तो छापेमारी के क्रम में राकेश पासवान ऊर्फ बिहारी पासवान को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय लोगो के द्वारा बताया गया की राकेश पासवान ऊर्फ बिहारी पासवान नक्सली संगठन का जोनल एरिया कमांडर हैं और उसका दक्षिण भारत से भी लिंक जुड़ा हुआ है। फिलहाल टीम ने राकेश पासवान ऊर्फ बिहारी पासवान को कई आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में एनआईए की छापेमारी की जा रही है। इसी दौरान क्षेत्र के पाली गांव निवासी राकेश पासवान उर्फ बिहारी पासवान के तीन मंजिले मकान को चारों तरफ से एनआईए की टीम ने घेर लिया और राकेश टीम के हत्थे चढ़ गए।
जब टीम उसे गिरफ्तार कर ले जा रही थी तो पत्नी और उसके तीन बच्चे भी जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठ गए। आपको बता दें की राकेश एक मुस्लिम महिला से शादी किए है। घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी ने मनीष ने दूरभाष पर बताया कि एनआईए की टीम बेगूसराय में छापेमारी कर रही है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट