नीतीश मिश्रा ने वाजपेयी जी की जयंती पर 'लोक संवेदना अभियान पखवाड़ा' मनाने का उठाया सवाल...सरकार का जवाब- अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे
PATNA: सोमवार को बिहार विधानसभा का प्रश्नकाल शुरू हुआ. इस दौरान भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने सवाल उठाया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर लोक संवेदना अभियान पखवाड़ा मनाने का सवाल किया. भाजपा विधायक ने सदन में पूछा कि सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर लोक संवेदना अभियान पखवाड़ा मनाने के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से अनुरोध किया है, लेकिन कार्रवाई लंबित है. क्या सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर लोक संवेदना अभियान पखवाड़ा मनाने का विचार रखती है? नीतीश मिश्रा के सवाल पर सरकार ने सकारात्मक जवाब दिया.
सरकार की तरफ से सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया. उन्होंने सदन में बताया कि सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. प्रश्नकर्ता की मांग है कि सर्कुलर लागू हो. इनका प्रश्न सही है. सरकार इस संबंध में अनुपालन सुनिश्चित कराने का प्रयास करेगी. सरकार ने कहा कि 2014 में ही सभी विभागीय अध्यक्षों, प्रमंडलीय आयुक्तों, जिला अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को लोक संवेदना अभियान प्रारंभ करने के लिए निदेशित किया जा चुका है.
प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने इस प्रश्न के उत्तर में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर पर लोक संवेदना अभियान पखवाड़ा मनाने की व्यवस्था नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 25 दिसंबर पर भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस घोषित किया गया है. सुशासन के अंतर्गत ही लोक संवेदना अभियान चलाया जाता है. इसका मूल उद्देश्य है सरकारी कर्मियों के व्यवहार में संवेदनशीलता लाना ताकि जन प्रतिनिधियों एवं आम आदमी से संवेदनशील रहे. विभिन्न सरकारी कार्यालय में आने वाले आगंतुकों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराना, जिससे उनका अनुभव सुखकर हो, साथ ही शिकायत निवारण की व्यवस्था करना, नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करना, ज्ञानवर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया जाना, जिज्ञासा का सुदृढ़ किया जाना, इसी उद्देश्य में सम्मिलित है.