नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल पर होटल संचालक से रंगदारी मांगने का लगा आरोप, 'हर महीना 50 हजार रुपए दो नहीं तो ठोक देंगे...'
भागलपुर - हमेशा अपने कारनामों से सुर्खियों में रहने वाले सीएम नीतीश कुमार के चहेते विधायक गोपाल मंडल का एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विधायक गोपाल मंडल पर पुलिस जिला नवगछिया के मुकेश लाइन होटल के संचालक नरेश मंडल से प्रत्येक महीना 50 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने थाने में इसको लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है.
मुकेश लाइन होटल के संचालक नरेश मंडल ने आरोप लगाया है कि जदयू विधायक गोपाल मंडल ने उन्हें गोली मार देने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपया हर महीना रंगदारी देने की मांग की.
मुकेश लाइन होटल के संचालक नरेश मंडल ने आरोप लगाया है कि अपने चार गुर्गों के संग होटल पर विधायक गोपाल मंडल पहुंचे.
परबत्ता थाना क्षेत्र की घटना है. विधायक गोपाल मंडल को लेकर मुकेश लाइन होटल के संचालक नरेश मंडल ने केस दर्ज कराया है. इस संबंध में पुलिस विभाग कुछ भी बोलने से बच रहा है.
नवगछिया पुलिस कप्तान पूरण कुमार झा से इस संबंध में जब पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है.उसकी जांच करके उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं जब मामले को लेकर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल से जब इस संबंध में पूछा गया कि आप पर हथियार लेकर रंगदारी मांगने का आरोप है उनके द्वारा बोला गया कि जो भी आवेदन में दिया गया है. उसको लिख दीजिए हम कोई बयान नहीं देंगे.
रिपोर्ट- बालमुकुंद कुमार