ना बारिश, ना कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस वजह से रोक गया मैच, वीडियो हो रहा वायरल

ना बारिश, ना कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस वजह से रोक गया मैच, वीडियो हो रहा वायरल

DESK : क्रिकेट मैच में हमेशा रिकॉर्ड नहीं बनते हैं, कभी-कभी ऐसी घटनाएं भी हो जाती है, जिन्हें मैच के रिकॉर्डस से ज्यादा चर्चा मिलती है। कुछ ऐसी ही घटनाए पाकिस्तान के बीच मेलबोर्न में चल रहे टेस्ट मैच में ऐसा ही कुछ हुआ। यहां क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब थर्ड अंपायर के नहीं होने के कारण मैच को काफी समय तक रोकना पड़ा।

बताया गया कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद का खेल शुरू होना था। इसी दौरान पता चला कि थर्ड अंपायर अभी तक अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे हैं। ऐसे में बिना थर्ड अंपायर के मैच शुरू नहीं हो सका। काफी समय तक यही स्थिति बनी रही। बाद में जब थर्ड अंपायर कुर्सी पर बैठे तो मैच शुरू हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वहीं फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लिफ्ट में फंस गए थे अंपायर

थर्ड अंपायर के अपने सीट पर ना होने की वजह भी काफीहास्यपद थी। दरअसल, लंच के बाद थर्ड अंपायर लिफ्ट में फंस गए थे जिस वजह से वह समय पर अपनी सीट पर समय पर नहीं पहुंच पाए। 


Editor's Picks