Bihar Politics: तेजस्वी बनेंगे सीएम फेस ! कांग्रेस कार्यालय में थोड़ी देर में महागठबंधन की बड़ी बैठक, सीट शेयरिंग से लेकर इन मुद्दों पर होगा फैसला

Bihar Politics: कांग्रेस कार्यालय में आज महागठबंधन की अहम बैठक होगी। बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होगी। महागठबंधन के सीएम फेस कौन होंगे इसपर भी आज फैसला हो सकता है....

Mahagathbandhan
Mahagathbandhan Big meeting - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज(24 अप्रैल) महागठबंधन की दूसरी औपचारिक और अहम बैठक है। बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं ऐसे में सभी दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। आज यानी गुरुवार को दोपहर एक बजे सदाकत आश्रम में महागठबंधन की बैठक होगी। बैठक में महागठबंधन के सभी 6 दल शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो आज पशुपति पारस के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि इसके पहले महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक 17 अप्रैल को राजद दफ्तर में हुई थी। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी  यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। 

आज होगी अहम बैठक

इसी मीटिंग में तय हुआ था कि अगली बैठक कांग्रेस दफ्तर यानी सदाकत आश्रम में होगी। आज की बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी अध्यक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, सीपीआई, सीपीआईएमएल, सीपीएम के नेता शामिल होंगे। बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी। जानकारी अनुसार को-ऑर्डिनेशन कमेटी में अध्यक्ष के साथ 12 और सदस्य होंगे। महागठबंधन के सभी दलों में से 2-2 सदस्य को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य होंगे। 

सीट शेयरिंग पर चर्चा

आज की बैठक की अहम बात यह है कि आज महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है। सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाएगा।  साथ ही पार्टी किन मुद्दों को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी इसको लेकर भी चर्चा हो सकता है। साथ ही बड़ा सवाल ये है कि क्या आज सीएम फेस को लेकर चर्चा होगी? महागठबंधन में क्या तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाया जाएगा? पहली बैठक में भी उम्मीद किया जा रहा था सीएम फेस का ऐलान होगा लेकिन तब तेजस्वी ने कहा कि इंतजार कीजिए...इंतजार का मजा लीजिए...जब सीएम फेस ऐलान करना होगा हो जाएगा। 

Nsmch

सीएम फेस पर बनेगी बात?

बता दें कि महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर खींचातानी देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां राजद ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस बना दिया है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का सीएम फेस को लेकर हां ना जारी है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भरे मंच से ऐलान किया था कि 2025 में बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी औऱ कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता। लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पहले महागठबंधन चुनाव लड़ेगा, बहुमत से चुनाव जीतेगा इसके बाद तय किया जाएगा कि सीएम फेस कौन होगा। इन बयानों के बीच आज की बैठक अहम मानी जा रही है।

Editor's Picks