Gopalganj Crime:तेल कटवा गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, कई जिलों में मचा रखा था आतंक

Gopalganj Crime:पुलिस ने तेलकटवा गैंग के दो शातिर सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। ...

Tel Katwa gang
तेल कटवा गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा- फोटो : Reporter

Gopalganj Crime: बिहार के गोपालगंज पुलिस ने तेलकटवा गैंग के दो शातिर सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिरों में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के ओमप्रकाश उर्फ बिट्टू और धीरज कुमार शामिल है, इन अपराधियों पर मुजफ्फरपुर के मीनापुर, मोतीपुर, कुढ़नी, मानियारी, बरूराज, रामपुर हरी सहित अन्य थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि बरौली थाने की पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि तेलकटवा गैंग के दो सदस्य एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हुए हैं। 

सूचना के आधार पर बरौली थाने की पुलिस ने रतनसराय रेलवे ढाला के समीप नाकेबंदी कर बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार के साथ दो शातिर बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से एक लोडेड देशी कट्टा, 80 लीटर डीजल, एक पिस्टल जैसा टॉय गन, तीन मोबाइल फोन और 14 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पुलिस को इस गैंग की तलाश काफी समय से थी। 

Nsmch

पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी एसडीपीओ मिश्रा सोमेश ने बताया कि बरौली थाना की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तेलकटवा गिरोह के दो सदस्य को कई गैलन तेल और हथियार के साथ पकड़ा है। जिसमें शातिर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ बिट्टू और धीरज कुमार दोनों मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। इन दोनों के ऊपर मुजफ्फरपुर जिले में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा


Editor's Picks