कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार,हत्या सहित कई मामलों में था फरार, बिहार एसटीएफ ने दबोचा

पटना. बिहार एसटीएफ ने एक कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सीवान जिले के चंद्रभान सिंह को पुलिस लम्बे समय से तलाश रही थी. उसकी पहचान कुख्यात हथियार तस्कर की है. सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के चितबिसराव के राधामोहन सिंह के बेटे चंद्रभान सिंह को एसटीएफ ने गुठनी में ही धर दबोचा. 

उसके खिलाफ हत्या सहित कई अन्य प्रकार के मामले दर्ज हैं. एसटीएफ को आरोपित के पास से 2 देशी पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस मिला है.