दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लम्बे समय से बना था सीवान पुलिस के सिर दर्द
सीवान- जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र का माधोपुर निवासी दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधी गोलू सिंह गिरफ्तार हो गया है. कुख्यात गोलू सिंह लम्बे समय से फरार चल रहा था.
बता दें कि गोलू सिंह पर हत्या,लूट,रंगदारी जैसे संगीन अपराधों की लंबी लिस्ट है. जिसके कारण काफी दिनों से पुलिस उसको ढूंढ रही थी, जब भी उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करती वह पुलिस के आंख में धूल झोंक कर फरार होने में कामयाब हो जाता था और आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम देता रहता था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तरवारा, पचरुखी,दरौंदा, एकमा,सीवान के पूरे इलाके में उसके नाम की दहशत बनी हुई थी. बता दें कि जैसे ही उसके पकड़े जाने के सूचना उसके चाचा को लगी एक स्थानीय मीडिया के सामने आकर उसके चाचा ने बताया कि उसका भतीजा नेपाल से गिरफ्तार हो गया है और पटना एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.
हालांकि क़ई घण्टे तक कहीं से प्रशासनिक पुष्टि नही हो रही थी, उसके चाचा ने बताया की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सीवान के पुलिस लाइन में रखी है और उसको टॉर्चर कर रही है. यहीं नहीं उसके चाचा ने प्रशासन से यह मांग की के उसे जेल भेज दिया जाये मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है. जो भी फैसला होगा वहीं से हो.
क्या कहती है पुलिस
सीवान का कुख्यात अपराधी गोलू सिंह की गिरफ्तारी पर जीबी नगर तरवारा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि हाँ, उसकी गिरफ्तारी हुई है. कहाँ से हुई है यह अभी नही बता सकते, बस गिरफ्तारी हुई है और आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- परवेज़ महमूद