सरकारी अस्पताल में अब डेंटिस्ट भी कराने लगे डिलीवरी, नतीजा जच्चा-बच्चा दोनों की हो गई मौत, खूब हुआ हंगामा

MADHUBANI : बिहार के सरकारी अस्पतालों में अब डेंटिस्ट भी डिलिवरी कराने लगे हैं। मधुबनी के घोघरडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां डेंटिस्ट ने प्रसुता की डिलीवरी कराई है। नतीजा यह हुआ कि जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया।

ये पूरी घटना शुक्रवार अलसुबह करीब 3 बजे हुई।  मृतका की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के नौवाबाखर निवासी हरेराम कामत की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चा तो मृत ही पैदा हुआ था। हालांकि, डिलीवरी के बाद प्रसूता की हालत खराब हो गई। इसके बावजूद उसे रेफर करके तत्काल बड़े अस्पताल नहीं भेजा गया।

परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मृत्यु के बाद उसे रेफर किया गया। आनन-फानन में एम्बुलेंस से मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया। 

हालांकि, फुलपरास से ही एम्बुलेंस को लौटकर आना पड़ा, क्योंकि परिजन समझ गए थे कि प्रसूता की मृत्यु हो गई है।

इसके बाद सुबह में पीड़ित परिवार के लोग भारी संख्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जुट गए।  जच्चा-बच्चा की मौत से आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों के गुस्से का सामना एक आयुष डॉक्टर को करना पड़ा, जो सुबह की ड्यूटी पर आए थे। डॉक्टर के साथ मारपीट की गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।