अब 65 साल से अधिक उम्र के लोग नहीं कर सकेंगे हज की यात्रा, जारी हो गई नई पॉलिसी, जानें कबसे होगा लागू

अब 65 साल से अधिक उम्र के लोग नहीं कर सकेंगे हज की यात्रा, जारी हो गई नई पॉलिसी, जानें कबसे होगा लागू

DESK : भारत से हज यात्रा जाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब 18 से 65 वर्ष तक के लोग ही यात्रा पर जा सकेंगे। 65 वर्ष वालों को अपने साथ एक सहयोगी को ले जाना पड़ेगा। वहीं इस बार चार की जगह पांच-पांच सदस्यों के ग्रुप बनाए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि आवेदन प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

ऐसा पहली बार हुआ है कि अगले वर्ष अप्रैल-मई में होने वाली यात्रा के लिए अभी से पालिसी जारी कर दी गई है। हज कमेटी आफ इंडिया के मास्टर ट्रेनर मौलाना आलम मुस्ताफा याकूबी ने बताया कि इस बार कई अहम बदलाव किए हैं। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 से घटकर 65 वर्ष कर दी गई है। 65 वर्ष के यात्री को सहयोगी के तौर पर किसी को साथ ले जाना पड़ेगा।

अब पांच-पांच के बनेंगे ग्रुप

अभी तक चार-चार लोगों के ग्रुप बनते थे, जो अब पांच-पांच के बनेंगे और इनमें बच्चे भी शामिल हो सकेंगे। बिना मेहराम की महिलाओं के लिए 45 से 60 वर्ष तक आयु सीमा रखी गई है। मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है। 

आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। पासपोर्ट तैयार रखने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे।


Editor's Picks