मोतिहारी में स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे अधिकारी , डस्टविन के जगह घटिया बाल्टी की हुई खरीद, डीएम एसडीओ से जांच का किया मांग

मोतिहारी में स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे अधिकारी , डस्टविन के जगह घटिया बाल्टी की हुई खरीद, डीएम एसडीओ से जांच का किया मांग

मोतिहारी- सुशासन की सरकार में अधिकारियो को दोनों हाथ से माल लूटने की शायद आजादी है ।अधिकारी,जनपतिनिधि और सप्लायर मिलकर पंचायत के स्वच्छता की राशि को में घपला कर रहे हैं! पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार प्रति पंचायत लाखों रुपया खर्च कर कचरा प्रबंधन शेड से लेकर घर घर डस्टविन ई रिक्सा ठेला वितरण कराकर स्वक्ष व निरोग पंचायत बनाने की   मुहिम में जुटी है ।लेकिन उनके ही अधिकारी के मिलीभगत से यह भ्रस्टाचार का भेंट चढ़ते नजर आ रहा है ।मोतिहारी जिला के पहफपुर प्रखंड में स्वक्षता के राशि मे भारी  खेला होने से इनकार नही किया जा सकता ।पंचायत में हर घर बटने वाले डस्टविन की जगह अधिकारी जनप्रतिनिधि व सप्लायर की मिलीभगत से हरेकमाल का बाल्टी की खरीद किया गया है ।बाल्टी खरीद के बाद जब वितरण का समय आया तो पंचायत के छोटे जनप्रतिनिधि इसका विरोध करना शुरू कर दिए ।पहाड़पुर प्रखंड के कमल पीपरा पंचायत के उप मुखिया ने डीएम,एसडीओ,बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत स्तर से कचरा प्रबंधन को लेकर मानक को ताक पर रखकर डस्टविन की जगह हरेक माल में बिकने वाले बाल्टी के तर्ज पर घटिया बाल्टी की खरीद का आरोप लगाया है।उप मुखिया सहित वार्ड सदस्यों ने  डस्टविन की जगह बाल्टी खरीद की जांच कर दोषी पर करवाई की मांग किया है।सूत्रों की माने तो पहाड़पुर प्रखंड के कुछ पंचायतों को छोड़ कर अधिकांस पंचायतों में डस्टविन के जगह बाल्टी खरीद  होने की बात सामने आ रही है ।अगर इसका जांच किया जाय तो भारी गड़बड़ी से इंकार नही किया जा सकता।

मोतिहारी जिला के पहाड़पुर प्रखंड के कई पंचायतों में स्वक्षता को लेकर हुए डस्टविन खरीदारी में भ्रस्टाचार का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।सोशल मीडिया पर डस्टविन की जगह हरेकमाल का बाल्टी खरीद का फोटो व वीडियो खूब वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर लोग यह कहते नही थक रहे कि सुशासन की सरकार के अधिकारी व जनप्रतिनिधि स्वक्षता की राशि मे भ्रस्टाचार कर मालामाल हो रहे है ।सरकार द्वारा मानक तो ताक पर रखकर कमीशन की खेल में डस्टविन की जगह हरेकमाल का बाल्टी खरीद कर सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है ।ग्रामीण स्वक्षता को लेकर प्रखंड के कई पंचायतों में हुई खरीद की जांच सूक्ष्म तरीके से कराकर दोषी अधिकारी,जनप्रतिनिधियों व सप्लायर पर करवाई की मांग कर रहे है ।वही कामाल पीपरा पंचायत के उप मुखिया उदय कुमार ने डीएम,एसडीओ ,बीडीओ को आवेदन भेजकर पंचायत में डस्टविन की जगह घटिया बाल्टी खरीद की जांच कर दोषी पर करवाई की मांग किया है ।

सूत्रों की माने तो स्वक्षता को लेकर पंचायत के प्रत्येक परिवार को हरा व नीला डस्टविन देना है।जिसके खरीद के लिए लगभग 180 रुपया निर्धारित किया गया है .वही 60 लीटर वाले डस्टविन की खरीदारी के लिए एक सेट का 1750 रुपया लगभग रेट है ।लेकिन कमीशन के खेल में नियम को ताक पर रखकर डस्टविन की जगह हरेकमाल में मिलने वाला 30 से 40 रुपया का बाल्टी की खरीदारी कर लाखो की राशि का गबन होने से इनकार नही किया जा सकता।अगर वरीय अधिकारी के नेतृत्व में सूक्ष्म तरीके से जांच किया जाय तो बड़ा घोटाला से इनकार नही किया जा सकता।वही इस संबंध में पहाड़पुर बीडीओ अखिलेश कुमार ने डस्टविन के जगह बाल्टी की खरीदारी होने पर अनभिज्ञता व्यक्त किया गया ।वही हरेक माल की बाल्टी नही होने की बात कहते हुए सिर्फ बाल्टी का  ढक्कन नही होने की बात कही गयी।वही बताया गया कि अगर इसकी शिकायत मिलेगी तो जांच कर दोषी पर करवाई किया जाएगा।

https://www.instagram.com/reel/C_vI5-nIhmM/?igsh=MW4weHNtYnZxMDZ2cQ==

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks