हाय रे प्यार तूने क्या किया... पति ने पत्नी को छोड़ कर दूसरे के संग रचाई शादी, ससुराल वालों ने भी दिखाया बाहर का रास्ता

हाय रे प्यार तूने क्या किया... पति ने पत्नी को छोड़ कर दूसरे के संग रचाई शादी, ससुराल वालों ने भी दिखाया बाहर का रास्ता

मुजफ्फरपुर में एक बेवफा पति के बेवफाई से परेशान महिला अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दर-दर की ठोकरे खाने को हो गई है मजबूर जिसके बाद पूरे मामले को लेकर अब दर दर की ठोकर खा रही पत्नी ने अपने पति और सुसराल बालो पर कांटी थाना में दर्ज कराई है प्राथमिकी वहीं प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में स्थित मकान में रह रहे थे शादी के बाद.शादी के बाद रिंकू देवी और उनके पति विजय साह अपने पूरे परिवार के साथ कांटी थाना क्षेत्र के सदादतपुर स्थित अपने मकान में रहते थे और हंसी खुशी जीवन यापन कर रहे थे 

2020 में महीला की हुई थी शादी

प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची रिंकू देवी ने बताया कि वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव की रहने वाली है .उसकी शादी 25 नवंबर 2020 को हिदू रीति रिवाज से पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र के निवासी सुरेश साह के पुत्र विहय साह के साथ हुई थी जिसके बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा इस बीच इन दोनों को एक पुत्री की प्राप्ति हुई लेकिन यह खुशी ज्यादा दिनो तक नहीं रह सकी और उसके पति विजय साह इसके साथ मारपीट शुरू कर दिया .

2022 में पत्नी के रहते एक युवती को भगा कर ले आया था घर पर 

वही मामले में पीड़ित रिंकू देवी ने बताया कि उनकी शादी को दो वर्ष ही बीते थे तभी उनका पति विजय साह एक युवती को उसके घर से भगा कर अपने घर पर ले आया और जब हमने इस मामले का विरोध किया तो मेरे साथ मेरे पति और सुसराल बालो ने मारपीट कर दी .जिसके बाद मैने पुरे मामले की सूचना अपने मायके वालों को दी जिसके बाद मेरे मायके वाले और उस युवती के परिजन मेरे कांटी थाना क्षेत्र के सदादतपुर स्थित आवास पर पहुंचे और सभी लोगो के द्वारा पंचायत किया गया जिसके बाद लडकी वापस अपने घर चली गई

लडकी लाने का विरोध करना पड़ा भारी

वही मामले में पीड़िता रिंकू देवी ने बताया कि मेरे पति द्वारा भगा कर लाई गई लडकी की जानकारी अपने मायके वालों को देना मुझे पड़ा भारी वही पीड़िता ने बताया कि जब मेरे पति के द्वारा भगा के लाई गई लडकी पंचायत होने के बाद वापस अपने घर चली गई इस बात से मेरे पति और सुसराल वाले नाराज हो गए और वही से मेरे जीवन में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा और अक्सर मेरे साथ मारपीट होने लगी. मामले में पीड़ित रिंकू देवी ने बताया कि मेरे पति द्वारा भगा कर लाई गई लडकी पंचायत होने के बाद जब वापस अपने घर चली गई तबसे जहा मेरे साथ मारपीट शुरू हो गई तो वही दुसरी तरफ मेरे पति विजय साह कुछ दिनों के बाद मुझे और मेरी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी परी को छोड़कर बाहर चले गए बाबजूद मै अपने मासूम बेटी के साथ सुसराल में रह रही थी

पति द्वारा दुसरी शादी कर शादी का वीडियो किया गया वायरल

मामले में पीड़िता रिंकू देवी ने बताया कि मुझे और मेरे डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी को छोड़ कर बाहर जानें के कुछ दिनों बाद मेरे पति के द्वारा दुसरी शादी कर शादी का वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वही अब अपनी ओर अपनी मासूम बेटी की जिंदगी को नरक बनता भला मै कैसे देख सकती हूं जिसको लेकर पुरे मामले की लिखित आवेदन कांटी थाना की पुलिस को दिया हुए. वहीं पूरे मामले में कांटी थाना की पुलिस ने बताया कि पीड़िता रिकू देवी के द्वारा अपने पति और सुसराल बालो द्वारा मारपीट करने और पति के द्वारा दुसरी शादी कर लेने को लेकर आवदेन दिया गया है मामले में प्रथमिकी दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Editor's Picks