लूट की योजना पर पुलिस ने फेरा पानी, देशी पिस्टल, कारतूस के साथ पकड़ाए दो शातिर बदमाश

KATIHAR : कटिहार पुलिस ने दो लुटेरे को योजना बनाते गिरफ्तार  किया है। दोनों बदमाशों को कोढा थाना क्षेत्र के महीनाथपुर चौक के पास एक भवन से  गिरफ्तारी किया गया है।

इस कार्रवाई को लेकर डीएसपी ने कहा कि कुछ अपराधी इकट्ठा होकर अपराध के योजना बना रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, दोनों की जब तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक देसी लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और लगभग छह हजार नकद बरामद किया गया है। 

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मिथिलेश और मोहम्मद मजहर इससे पहले भी दो लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं और दोनों शातिर फिर एक बार लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन समय रहते पुलिस की मुस्तैदी ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। दोनों गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।