तेजस्वी के इस्तीफे पर राजद-जदयू के एक सुर, कहा - केंद्र में सबसे अधिक भ्रष्टाचार

PATNA : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन जहां लैंड फॉर जॉब स्कैम में चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर जहां विपक्ष ने सदन के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरी तरफ न सिर्फ तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार एक साथ सदन पहुंचे, बल्कि उनके विधायक भी साथ साथ नजर आए। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन में कुछ भी गलत नहीं है और सब कुछ ठीक है। वहीं राजद विधायक भाई विरेंद्र ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उनके लोग इस्तीफा दें। फिर हमसे बात करें।

नीरज कुमार ने कहा 

जदयू एमएलसी ने कहा कि हमारी सरकार हर सवाल का जवाब सदन में देने के लिए तैयार है। इस तरह बाहर प्रदर्शन करने से कुछ भी फायदा नहीं होगा। विपक्ष के जो भी सवाल हैं, फिर चाहे शिक्षक नियुक्ति का हो, अपराध का हो, रोजगार का हो, स्वास्थ्य का हो, शिक्षा का हो, सरकार हर सवाल का जवाब देगी।

भाई विरेंद्र ने कहा

वही भाई विरेंद्र ने कहा केंद्र में भ्रष्ट लोग बैठे हुए हैं। जनता की गाढ़ी कमाई 1125 करोड़ दूसरे को दे दिया, पहले उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट को लेकर कहा कि यह सिर्फ डराने -धमकाने के लिए किया गया है। इस चार्जशीट का कोई फायदा नहीं है। भाजपा के लोग समझ गए हैं कि महागठबंधन की एकजुटता के आगे उनकी दाल नही गलेगी, इसलिए इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। लेकिन इसका कोई फायदा बड़का झूठा पार्टी को नहीं होगा।