PANCHAYAT CHUNAV: बेतिया में दो प्रखंड की 39 पंचायतों के लिए मतदान जारी, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

BETTIAH: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे आज छठे चरण मे पश्चिम चंपारण के लौरिया प्रखण्ड के 21 पंचायतों व रामनगर प्रखण्ड के 18 पंचायतो मे सुबह सात बजे से मतदान जारी है। आशंका जताई गई थी कि त्योहार का मौका होने की वजह से मतदान पर असर पड़ेगा, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। छोटी दीपावली पर पंचायत चुनाव भारी पड़ा।
बता दें कि लौरिया प्रखण्ड मे शाम 5 बजे तक तो वहीं रामनगर प्रखण्ड नक्सल प्रभावित होने के कारण शाम के 3 बजे तक मतदान होगा।जहां महिलाएं दीपावली पर अपने घरों को सफाई करने मे लगी रहती है। वहीं पंचायत चुनाव होने के कारण महिलाओं ने ख़ासी दिलचस्पी दिखाते हुए लंबी कतार लग अपने पंचायत के विकास के लिए कतारबद्ध हो शांती पूर्ण पहले मतदान के लगी हैं।वहीं चुनाव में किसी भी तरह का कोई अनहोनी ना हो प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।इस संबंध मे मतदान केंद्र निरीक्षण करने पहुचे नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी धन्नजय कुमार ने बताया की सभी केन्द्रो पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है।महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए कतारबद्ध होकर मतदान कर रही हैं ।
लौरिया में राजकीय मध्य विधालय बनकटवा को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसे दुल्हन की तरह सजाया गया है। जहां दो मतदान केंद्र बनाया गया है।यहां भी महिला व पुरुष मतदाता अपना मतदान करने मे व्यस्त देखे गए।सुबह के 11 बजे तक 35 फीसदी मतदान होने की सूचना जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी ने बताया। मतदान करने आए विकलांग मनुभूषण व मुनमुन ठाकुर सहीत बुजुर्ग जानकी दास ने बताया की आज हम अपना मतदान वैसे जनप्रतिनिधि को देंगे जो हमारे पंचायत , मुहल्ला का विकास करे।वहीं महिलाओ ने बताया कि आज हमारा महान पर्व दीपावली है फिर भी पहले हल अपना मतदान करेंगे फिर सफाई करेंगे घरो कों।हम अपना मत उसे ही देंगे जो हमारे पंचायत का विकास करे।