पूर्णिया में पंचायती राज विभाग और यूनिसेफ ने 'बाल हितैसी ग्राम पंचायत' विषय पर सेमिनार का किया आयोजन, बच्चों के लिए स्कीम चलाने सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
PURNEA : पंचायती राज विभाग,बिहार सरकार एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बाल हितैसी ग्राम पंचायत विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के सभी जिला अधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्त के साथ-साथ कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मार्गरेट गवडा यूनिसेफ के सीएफओ, पंचायती राज विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मिहिर कुमार सिंह मुख्य अतिथि थे। मौके पर कार्यक्रम समापन के उपरांत मुख्य अतिथि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि यूनिसेफ के साथ मिलकर पूर्णिया जिले के पांच और अररिया जिले के पांच पंचायत में बच्चों के फॉक्स स्कीम पर कार्य चल रहे हैं।
इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की जरूरत के हिसाब से पंचायत में स्कीम पर काम करना है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के सात जिले में बच्चों के विकास हेतु काम किए जाएंगे। इसके लिए दो महीने का टास्क फोर्स गठित किया गया है। डाटा कलेक्शन के बाद सातों जिलों में काम किए जाएंगे।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट