पनोरमा ग्रुप ने अपने मजदूर साथियों के साथ मनाया दीपावली, निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा - संस्थान में काम करनेवाला हर सदस्य मेरा परिवार

PURNIA : गुरूवार को दीपावली के पूर्व संध्या पनोरमा ग्रुप के पनोरमा सिटी परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने दीपावली के पूर्व संध्या पनोरमा ग्रुप में कार्यरत अपने सभी कामगार मजदूरों के साथ मिठाई,कपड़ा एवं अन्य उपहार सामग्री बांटकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दी।
उन्होने कहा कि पनोरमा ग्रुप पिछले मात्र पांच साल से जिस तरह से अपने सफलता की ओर अग्रसर हैं इसका श्रेय सिर्फ व कोशी-सींमाचल सहित पूर्णिया एवं आस-पास के लोगो के साथ-साथ सिर्फ व सिर्फ पनोरमा ग्रुप के हर तबके के मजदूर व पनोरमा ग्रुप परिवार को जाता हैं. जो दिन-रात ईमानदारी पूर्वक कार्य करके अपने जिम्मेदारियो का निर्वहन करता हैं। संजीव मिश्रा ने यह भी कहा कि पनोरमा ग्रुप में काम कर रहे हर एक व्यक्ति हमारा परिवार हैं।
मौके पर पनोरमा ग्रुप के सीओ नंदन झा, मैनेजर जयनेन्द्र झा, रितेश झा, रेजा फैजी, अभिषेक मिश्रा, मोनू यादव, मिट्ठु, विक्रम भगत,सत्यम झा,मनीष सिंह, आनंद, पूजा, दीप्ति, नेहा, मितू सिंह, कल्याण, अखिलेश, शाहनवाज व अन्य लोग मौजूद थे।