पनोरमा हाॅस्पिटल का शुभारंभ रविवार को..चिराग पासवान करेंगे उद्घाटन, पनोरमा ग्रुप के CMD संजीव मिश्रा ने तैयारियों का लिया जायजा

पनोरमा हाॅस्पिटल का शुभारंभ रविवार को..चिराग पासवान करेंगे उद्घाटन, पनोरमा ग्रुप के CMD संजीव मिश्रा ने तैयारियों का लिया जायजा

PATNA:सुपौल के छातापुर में पनोरमा ग्रुप की तरफ से पनोरमा अस्पताल की शुरूआत की जा रही है. पनोरमा नगर स्थित पनोरमा ग्रुप द्वारा नव-निर्मित पनोरमा हाॅस्पीटल का उद्घाटन कल 4 फरवरी 2024 रविवार को होगा. लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसाद चिराग पासवान उद्घाटन करेंगे. 

पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. सभी प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया हैं. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने शनिवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल से भी कई आला-अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की पनोरमा हाॅस्पीटल के उद्घाटन समारोह में बालीवुड पार्श्व गायक कुमार सानू, काॅमेडियन एहशान कुरैशी भी शिरकत करेंगे. साथ ही पनोरमा पब्लिक स्कूल का भी चतुर्थ वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधम से मनाया जाएगा। संजीव मिश्रा ने कहा की छातापुर जैसे इलाके में बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पनोरमा हाॅस्पीटल बनने से इस क्षेत्र के सभी तबके के लोगो को हमने बेहतर सुविधा देने के लिए योग्य चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है. संजीव मिश्रा ने छातापुर सहित आस-पास के सभी इलाके से लोगो को कार्यक्रम में आने के लिए डिजिटल निमंत्रण आमंत्रण भी भेजा हैं।

Editor's Picks