सनकी पति ने कुदाल के काटकर की पत्नी की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

GOPALGANJ : एक तरफ जहां पति पत्नी को सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाता है. वहीँ गोपालगंज में एक हैरतअंगेज करने वाला घटना सामने आया है. बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरा छापर गांव निवासी बृजेश साहनी ने अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. 

घटना को अंजाम देने के बाद वह शव को छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. 

इसके बाद मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की 16 साल पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा गांव निवासी बनारसी शाह ने अपनी बेटी रूबी देवी की शादी हिंदी रीति रिवाज के बड़े ही धूमधाम से की थी. 

रूबी का एक 11 साल का बेटा और 14 साल की एक बेटी है. पति पत्नी के बीच विवाद के बाद रूबी देवी के पति ब्रजेश साह ने कुदाल से गला काट कर उसकी हत्या कर दी. परिजनों की माने तो इसके पहले भी एक बार ब्रजेश साह ने पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला किया था. लेकिन उस घटना में बाल बाल बच गयी थी. 

गोपालगंज से एस के श्रीवास्तव की रिपोर्ट