BIHAR HEALTH SERVICE : सासाराम सदर अस्पताल में बत्ती गुल, टॉर्च की रोशनी मरीजों का इलाज करते रहे डॉक्टर
SASARAM : खबर सासाराम से है। सासाराम के सदर अस्पताल में टार्च की रोशनी में इलाज की तस्वीर सामने आई है। बताया गया कि आज अचानक शार्ट सर्किट हुआ और सदर अस्पताल की बिजली गुल हो गई। जिसके बाद कई डॉक्टर को टोर्च की रोशनी में इलाज करके देखा गया। इतना ही नहीं, अब आप समझ सकते हैं की रखरखाव एवं मेंटेनेंस के अभाव में इस तरह की समस्याएं सामने आती है।
अस्पताल के उपाधीक्षक डा. बीके पुष्कर का कहना है कि शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण बिजली गुल हुई है। ठीक करने के दौरान एक कर्मी भी झुलस गया है। मैकेनिक को बुला लिया गया है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। बता दें कि गाहे बगाहे इस तरह की तस्वीर सामने आते रहती है कि टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज हो रहा है।
यह तस्वीर सासाराम के ओपीडी की है। चूंकी आज मौसम के कारण दिन में ही अंधेरा छाया था और उस पर से बिजली गुल हो गई। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि क्या स्थिति है? मरीज से लेकर इलाज करने वाले डॉक्टर भी परेशान है।