पटना डीएम ने उल्लार्क सूर्य मंदिर का किया दौरा, छठ पर्व की तैयारियों का लिया जायजा, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
PATNA: पटना जिले पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के उल्लार धाम स्थित द्वापरकालीन पौराणिक उलार्क सूर्य मंदिर आज दौरा करते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आगामी 17 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ शुरू होने वाले चार दिवसीय छठ महापर्व का महा अनुष्ठान के चल रहे तैयारियां का जायजा लिया। जोर शोर से चल रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक और जरुरी तैयारियां यथाशीघ्र पूरी कर लेने दिशा निर्देश दिए। मौके पालीगंज SDM जयचंद्र यादव एवं आयोजन समिति मौजूद रहे।
जानकारी अनुसार पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ आज दोपहर उल्लार धाम का दौरा कर किया। द्वापर कालीन भगवान श्रीकृष्ण के जामवंती पुत्र राजा शम्ब द्वारा स्थापित किए 12 सूर्य पीठों अर्क स्थलीयों में से एक उल्लार्क सूर्य मंदिर जो कि अब उल्लार धाम के नाम से जाना जाता है। यहां लोक आस्था और अटूट श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक प्रकृति महापर्व छठ के लिए और चैती मास में बड़े पैमाने पर लाखों की संख्या में अपार भीड़ श्रद्धांलु भक्तों जन सैलाब उमड़ती है। जिसे नियंत्रित करना जिला प्रशाशन और मठ प्रबंधन समिति के लिए चुनौती रहती है।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक एक करके सभी तैयारियां का विवरण लेते हुए बारीकी से निरिक्षण करते हुए चल रहे सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान वे अर्क स्थली ऐतिहासिक तलाब बेरीकेटिंग, सुरक्षा, छठवर्तियों के लिए कपड़े चेंजिंग रूम, शौचालय, मेले परिसर के सुरक्षा इंतजाम,साथ ही पिने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था , स्वास्थ शिविर कैम्प वचिंग टावर और सूर्य मंदिर परिसर की तैयारियों का विस्तृत रूप से एक एक करके जायजा। इस मौके पर मौजूद रहे SDM पालीगंज जयचंद्र यादव को छठवर्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सभी आवश्यक तैयारी यथाशीघ्र पूरी करने की दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह चल रहे तैयारी से संतुष्ट दिखे।
वहीं एसडीएम जयचंद्र यादव ने मेले परिसर की सुरक्षा इंतजाम, लाखों की संख्या में बड़े पैमाने पर आने वाले छठवर्तियों और श्रद्धांलु भक्तों के लिए किए जा रहे अनुमंडल प्रशासन और उल्लार सूर्य मंदिर विकास प्रबंधनसमिति द्वारा सुविधाओं की तैयारियों की विस्तारक पूर्वक रोड मैप देते हुए बताया।
वहीं जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए कहा यहां पर फिर से उल्लार धाम में उल्लार सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जोकि बिगत करोना काल से बंद है, उसे दोबारा शुरू करने की प्रयास किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल से पूर्व दो बार कला सांस्कृतिक विभाग के द्वारा उल्लार सूर्य महोत्सव का आयोजन किया गया था, जो करोना काल की भयानक त्रासदी के बाद बंद हो गई थी, उसे फिर शुरू किया जायेगा। उन्होंने आयोजन समिति को आश्वासत करते हुए कहा की मेरी ओर से पूरा प्रयास रहेगा कि इस बार से लगातार उल्लार धाम सूर्य महोत्सव का निर्वाध रूप से आयोजन होता रहे ऐसी प्रयास में अपनी ओर से करूंगा आयोजन समिति से एक तारीख सुनिश्चित करने को कहा है ताकि उस पर अमल करते हुए सुचारू रूप से उल्लार सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जा सके और राज्य सरकार से मिलने वाले सहायता राशि को दिया जा सके, मेरी ओर से प्रयास रहेगा कि इस बार से लगातार चलते रहे उल्लार धाम सूर्य महोत्सव फिर से शुरू हो जाए जो की निरंतन आगे भी चलता रहेगा।
इस दौरान बड़े पैमाने अनुमंडल प्रशासन की टीम मौजूद थी, जिसमें पालीगंज Dsp प्रीतम कुमार, पालीगंज Bdo संजीव कुमार, दुल्हिन बजार बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी सोनू कुमार, उल्लार सूर्य मंदिर विकास समिति सचिव प्रमोद अवतार चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार समिति, मठ महंथ बाबा अवध बिहारी दास समेत सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।