पटना डीटीओ ने दिखाई दबंगई, गाली देने का आरोप लगाकर की रेवेन्यू ऑफिसर और कर्मियों की पिटाई

PATNA : पटना से सटे दानापुर स्टेशन के बाहर अचानक अधिकारी आपस में भिड़ गए. यहाँ माहौल उस समय गर्म हो गया जब पटना डीटीओ अजय कुमार ठाकुर ने गाली देने का आरोप लगाकर रेवेन्यू ऑफिसर विवेक कुमार और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों की पिटाई कर दी.
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने अपना काम छोड़ दिया. काम बंद हो जाने की वजह से यात्रियों को खाना मिलना हुआ बंद हो गया है. पीड़ित की माने तो खाना के पैकेट को ले जाकर गाड़ी में टांग रहे थे.
यह देखकर पटना डीटीओ अजय कुमार कहने लगे कि ऐसे खाना क्यों रख रहे हो. इस पर पीड़ित कर्मचारी कहने लगा कि सर आप इसको ठीक से रख लीजिए. यह सुनकर डीटीओ का पारा गर्म हो गया और तेवर दिखाते हुए उन्होंने रेवेन्यू ऑफिसर और सिविल डिफेंस के कर्मचारी विनोद कुमार को मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया.
इसके बाद वहाँ काम बंद हो गया. बताते चलें की लॉक डाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इन्हें खाना उपलब्ध कराने में सिविल डिफेंस के कर्मियों की अहम भूमिका है.
पटना ग्रामीण से सुमित की रिपोर्ट