पटना में नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार, छापेमारी जारी

News4Nation : पटना में नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गयी है। पटना जंक्शन से सटे GPO गोलम्बर के पास से नकली नोट के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर पटना के विभन्न ठिकानों पर चल रही है छापेमारी। कोतवाली पुलिस कर रही है छापेमारी।
इसका गिरोह कितना बड़ा है। नकली नोट के धंधे में कौन-कौन लोग लगे हैं और मुख्य सरगना कौन है इसका पता लगाया जा रहा है।
नकली नोट पहचानना मुश्किल : नकली नोटों को इस तरह से बनाया गया है कि वह बिल्कुल असली की तरह दिख रहे हैं।