पटना में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से 6 लाख की लूट, अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को गोली भी मारी
 
                    पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुली चनौती दी है. पटना में बेलागम अपराधियों ने पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 6 लाख रुपये लूट लिए हैं.
खबर के मुताबिक रामकृष्णा नगर थाना इलाके के सोनाली पेट्रोल पंप अपराधियों धावा बोल दिया और बंदूक के बल पर 6 लाख 86 हजार रुपये लूट लिए. लूट का विरोध करने पर पेट्रोल पंप कर्मी को अपराधियों ने गोली भी मारी है.
दिनदहाड़े लूट और गोली मारने की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है. पटना पुलिस भी सुबह सुबह हुए इस वारदात से सन्न है. वारदात की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    