पटना में पांच करोड़ी सोना लूट कांड का आज होगा खुलासा, शाम चार बजे ADG मुख्यालय करेंगे पीसी

पटनाः राजधानी पटना में अबतक की सबसे बड़ी लूट का आज खुलासा होगा।एडीजी मुख्यालय आज पांच करोड़ी सोना लूट कांड का खुलासा करेंगे।पुलिस ने दिनदहाड़े डकैती कांड के मुख्य सरगना रवि गुप्ता को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचवटी रत्नालय ज्वेलर्स में दिनदहाड़े 5 करोड़ लागत मूल्य की ज्वेलरी एवं 13 लाख कैस की डकैती करने वाला मास्टरमाइंड रवि गुप्ता एवं उसके अन्य शागिर्द को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की खोज पटना पुलिस डकैती के बाद से कर रही थी। लेकिन रवि गुप्ता एवं उसके शागिर्द पटना पुलिस को पहुंचने के पहले ही अपना ठिकाना हर बार बदल ले रहा था।जिसके कारण थोड़ी विलम्ब जरूर हुई । लेकिन पटना पुलिस की एसआईटी की टीम भी उतनी ही तेजी से काम कर रही थी जितनी तेजी से वह भाग रहा था। बिहार के बाहर यूपी और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की गई जिसके बाद गैंग को पकड़ा गया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एसआईटी ने सोना भी बरामद कर लिया है। आज शाम प्रेस कांफ्रेंस में एडीजी मुख्यालय पूरे मामले की जानकारी देंगे।