पटना पुलिस ने 16 संगीन मामलों में फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, एक दिन पहले ही घोषित किया था एक लाख का इनाम

PATNA : लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच पटना पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी का नाम राम प्रवेश महतो बताया गया है और उसके खिलाफ बिहार और झारखंड में 16 संगीन मामले में केस दर्ज है। हैरानी की बात है कि बुधवार को ही उसके खिलाफ पुलिस ने एक लाख  रुपए का इनाम घोषित किया था। 

अगमकुआं के इलाके में छिपा था बदमाश

राम प्रवेश महतो की अगमकुआं थाना क्षेत्र से की गई है। सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनुकी मोड़ इलाके में कुख्यात अपराधी छुपा हुआ है। इनपुट के आधार पर टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या, लूट और डकैती समेत कई मामलों में लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। पटना के आसपास के इलाकों में आतंक मचा रखा था।

एक दिन पहले घोषित किया गया था इनाम

बता दें कि बुधवार को गृह विभाग ने कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की थी। इस संबंध में बिहार के सभी पुलिस महानिरीक्षक को पत्र भेजा गया था। पटना समेत पांच जिलों के कुख्यात की लिस्ट जारी की गई थी। पत्र में कहा गया है कि आम लोग या पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ते हैं तो इनाम की राशि दी जाएगी