पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, हत्या और लूट सहित दर्ज है कई मामले
PATNA : राजधानी पटना से सटे धनरुआ के नीमा गांव में आर्म्स एक्ट, हत्या व कई कांडों में वांछित रहे फरार अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ़ चंपक को पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बताया जाता है कि पुलिस छापेमारी के दौरान वह चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर धर दबोचा लिया। इस बावत पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कई कांडों में वांछित था ।पुलिस को खबर मिली थी कि वह इन दिनों चोरी छुपे अपने घर में रह रहा है।
इस सूचना के बाद में छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। फ़िलहाल पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट