गोलीबारी में शामिल तीन बदमाशों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक सप्ताह पहले युवक को मारी थी गोली
PATNA : राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के बीच आज पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। पटनासिटी के आलमगंज थाने की पुलिस ने आज गोलीबारी मामले में तीन अपराधियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। तीनों पर एक युवक को गोली मारने का आरोप है।
मामले में पुलिस न बताया कि पिछले 15 तारीख को आलमगंज थाना क्षेत्र के भूप सिंह लेन स्थित एक निजी स्कूल के पास अपराधियो ने सोनू नामक युवक को गोली मार दी थी जिसके बाद उसे घायलावस्था में इलाज़ के लिए अस्पताल भेज दिया गया था। जिसका इलाज़ अभी भी जारी है। उसी गोलीबारी मामले में आलमगंज थाने की पुलिस ने तीन अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वहीं सिटी डीएसपी ने बताया कि इस मामले में कुल चार अपराधियो के नाम सामने आए थे जिनमें तीन अपराधी पकड़े गए है उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार के लिए है बाकी बचे एक अपराधी खोजबीन के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।