अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही पटना पुलिस....जब चाहेंगे लूटेंगे, जब चाहेंगे ठोकेंगे...... अपराध के बाद भी नौबतपुर पुलिस की नहीं टूट रही है नींद!
पटना.... राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर बसे नौबतपुर पुलिस मर्डर, लूट, रंगदारी, फायरिंग के 14 से अधिक मामलों में पुलिस घटना के दो महीनो बाद भी खाली हाथ है. पुलिस सिर्फ जांच के नाम पर अपनी लाज बचा रही है. अपने आप को तेजतर्रार मामने वाली पटना पुलिस अब तो लग रहा कि पूरे मामले को भूल ही गई है. क्योंकि समय बीतने के साथ-साथ पुलिस की सुस्ती भी देखने को मिल रही है. लिहाजा अब परिजनों का विश्वास पुलिस से उठते जा रहा है. नौबतपुर पुलिस अब तक छोटे-मोटे शराबियों और बदमाशों को पकड़ कर तुर्रम खां बन रही थी लेकिन जब बड़े अपराधी को पकड़ने की बात आई तो सारी तेजी की हवा निकल गयी. ऐसे में सुशासन की पुलिस की कार्यशैली कटघरे में है. जब भी परिजनों के द्वारा आरोपियों को पकड़ने व गिरफ्तारी के लिए दबाब बनाया जाता है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि अनुसंधान चल रहा है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा और आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फरवरी माह में अपराधियों के खौफ से पूरा नौबतपुर का इलाका थर्राता रहा. कारोबारी से लेकर आम लोग जब तक कुछ समझ पाते थे कि दूसरी वारदात सामने आ जाती थ.। वही, नौबतपुर थानेदार थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने कहा कि कुछ मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और कुछ आरोपी अभी घर से फरार हैं. पुलिस लगी हुई है पुलिस को जल्द ही सफलता मिलेगी.
फरवरी. 2024 में हुई बड़ी घटनाएं
01 फरवरी. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर थाने के रोस्तमगंज गांव के समीप प्रसिपल महेश मोची को अपराधियों ने दिन-दहाड़े घेरकर गोलियों से भून दिया था। पीड़ित ने नामजदों के खिलाफ कराया मामला दर्ज आज तक अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर.
08 फरवरी. बिक्रम-सोन नहर मुख्य मार्ग स्थित थाने के फरीदपुरा दरियापुर स्थित एक ईंट भट्ठा के पास से अधेड़ व्यक्ति का शव खून से लहूलुहान किया था बरामद। परिजन ने थाने में कराई प्राथमिकी दर्ज। नहीं हो सकी आरोपितों की गिरफ्तारी।
11 फरवरी. नौबतपुर बाजार में पूर्व मुखिया बृजभान प्रसाद व कारोबारी नवरत्न कुमार को अपराधियों ने दिन-दहार गोलियों से भून डाला था। दो आरोपी की हुई गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड को आज तक ढूंढने में पुलिस नाकाम.
15 फरवरी. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर सड़क थाने के अजवां गांव के पास अपराधियों ने खनन विभाग के अधिकारियों के गाड़ी पर हमला कर दिया था। आरोपी गिरफ्तार
15 फरवरी. थाने के चिरौरा के पास को संदिग्ध परिस्थिति में खगौल के मनीष कुमार का पुलिस ने शव किया था बरामद। नहीं हो सका मामले का खुलासा।
04 मार्च. थाने के शेखपुरा गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों को अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ाकर गोलियों से भून डाला था। इसमें इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गयी थी। नहीं हो सका मामले का खुलासा।
12 मार्च.. थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित रेफरल अस्पताल के पास बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर मोतीपुर घर जा रही एक महिला से बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने रूपयो से भरा बैग छीन लिया। आज तक अपराधी को ढूंढने में पुलिस नाकाम।
12 मार्च... छोटी टंगरैला कृषि फार्म के समीप स्कूटी से पालीगंज के अख्तियारपुर गांव जा रहे एक दंपति को बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने पिस्टल के बल पर मारपीट कर चेन और पैसा छीन लिया। आज तक अपराधी को ढूंढने में पुलिस नाकाम।
रिपोर्ट- सुमित