पटना को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, राजधानी से इस शहर के बीच होगा परिचालन

PATNA : राजधानी पटना में लोग बेसब्री से 26 जून का इंतजार कर रहे हैं, जब रांची -पटना के बीच चलनेवाली वंदे भारत को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि पटना को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है। बताया जा रहा है दूसरी वंदे भारत को पटना और मालदा के बीच चलाया जाएगा।
इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का परिचालन साहेबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किऊल के रास्ते होगा। वंदे भारत ट्रेन पटना से मालदा के बीच चार सौ किलोमीटर की दूरी पांच से साढ़े पांच घंटे में पूरी करेगी।
मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि पूर्व रेलवे मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से संबंधित रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने बताया कि तीन वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का परिचालन भी किया जायेगा।
बता दें कि पटना रांची के बीच चलनेवाले वंदे भारत का ट्रायल रन पूरा हो गया है। साथ ही यह रेलवे की तरफ से यह भी बताया गया है कि 26 जून को प्रधानमंत्री मोदी एक साथ पांच वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।