पवन सिंह के खास हैं ये क्रिकेटर, दोस्ती निभाने के कारण स्वीप आइकॉन से हटाने तक की आई थी नौबत

पवन सिंह के खास हैं ये क्रिकेटर, दोस्ती निभाने के कारण स्वीप आइकॉन से हटाने तक की आई थी नौबत

पवन सिंह को भोजपुरी फिल्मों का पावरस्टार कहा जाता है। लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। बिहार के काराकाट से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस दौरान उनके लिए वोट मांगने भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप सिंह आए थे। जिसके बाद से पवन सिंह और आकाश दीप सिंह की दोस्ती नजर आई थी। 


भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। आकाश ने चेन्नई के चेपॉट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दो विकेट लिए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी दो विकेट ले चुके हैं। 


आकाशदीप और भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के बीच गहरी दोस्ती बताई जाती है। यह दोनों कई मौके पर एक साथ नजर आए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी आकाशदीप पवन सिंह के लिए वोट मांगते दिखे थे, जिसके बाद से इनकी दोस्ती की चर्चा तेज हो गई थी। पवन सिंह बिहार के एक जाने-माने फिल्म कलाकार और सिंगर हैं। यह माना जाता है कि इन दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता है।


बिहार के रोहतास से आने वाले आकाशदीप ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेला था। अपने डेब्यू मैच में आकाश ने तीन विकेट लिए थे। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैंचों की घरेलू सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त कायम की हुई है। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और बांग्लादेश टीम को शुरुआती झटके भी दिए थे।


Editor's Picks