काराकाट में पवन सिंह ने खेला बड़ा दांव, अब उनकी मां भी लड़ेंगी चुनाव, किया नामांकन

काराकाट में पवन सिंह ने खेला बड़ा दांव, अब उनकी मां भी लड़ेंगी चुनाव, किया नामांकन

SASARAM : काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ अब उनकी मां भी चुनावी रण में उतर गई है। पावर स्टार की मां प्रतिमा देवी ने मंगलवार को अपना नामांकन कराया है। माना जा रहा है कि पवन सिंह के कहने पर ही उनकी मां ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि पवन सिंह चुनाव लड़ने का अपना फैसला वापस नहीं लेंगे।

नामांकन रद्द होने का डर

पवन सिंह के नामांकन रद्द होने की आशंका पर मां ने भी नामांकन किया है। अगर, बेटे का नामांकन रद्द होता है तो मां चुनाव लड़ेगी। पवन सिंह द्वारा 9 मई को नामांकन किया गया था। कल 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 16 मई तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।

बेटे के नामांकन में भी हुईं थी शामिल

 पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी और पत्नी उनकी नामांकन सभा में भी पहुंची थी। जिसमें मां ने बेटे के लिए आंचल फैलाकर वोट मांगा था। आज बेटे की लड़ाई के लिए वो खुद मैदान में आ गईं हैं। इस दौरान जनसभा में 50 हजार के करीब लोग पहुंचे थे।

शिवहर में भी मां-बेटे ने किया नामांकन

काराकाट की तरह शिवहर सीट पर भी मां-बेटों ने अपना नामांकन कराया है। जहां जदयू की तरफ से लवली आनंद ने अपना पर्चा भरा है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनके छोटे बेटे अंशुमान ने भी नामांकन किया है।


Editor's Picks