ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को मिलेगा ओआरएस का घोल, सिविल सर्जन का आदेश, व्यवस्था को करें दुरुस्त

ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को मिलेगा ओआरएस का घोल, सिविल सर्जन का आदेश, व्यवस्था को करें दुरुस्त

NAWADA : नवादा की सिविल सर्जन नीता अग्रवाल शनिवार को अचानक सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची। जहां उन्होंने कर्मियों को  कई दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान सिविल सर्जन नीता अग्रवाल के द्वारा अस्पताल के सर्जिकल वर इमरजेंसी वार्ड और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया जहां निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के साथ ही मरीज को बेहतर सुविधा देने के लिए डॉक्टर से भी सिविल सर्जन ने पहल की है। वही नवादा के ब्लड बैंक में अब हर ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को ओआरएस का एक घोल पैकेट देने की बात कही गई है। 

सिविल सर्जन का यह सख्त आदेश है कि जो लोग ब्लड डोनेट करेंगे उन लोगों को ओआरएस  देना है। वहीं सर्जिकल वार्ड में सफाई को लेकर भी निर्देश दी है। इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने ड्रेसिंग रूम की गंदगी देखकर भड़क गई। कहा कि ड्रेसिंग होने के बाद तुरंत ड्रेसिंग रूम को सफाई की जाए.अगर लापरवाही करेंगे तो कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। 

वहीं निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के पास कई जगह पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसके बारे में भी उन्होंने इस समस्या को दूर करने की बात कही है। अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में मौके पर डॉक्टर अशोक कुमार, डीपीएम अमित कुमार, अस्पताल मैनेजर कुमार आदित्य आदि उपस्थित रहे।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks