हाजीपुर में गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप नोजल मैन से लूट, सोशल मीडिया पर अपराध का वीडियो वायरल

हाजीपुर में गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप नोजल मैन से लूट, सोशल मीडिया पर अपराध का वीडियो वायरल

हाजीपुर: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.वहीं बदमाशों ने फिर तांडव मचाया है.  महुआ ताजपुर रोड पातेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजितपुर गांव स्थित राजद की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी के पेट्रोल पंप से बदमाशों ने हथियार के बल पर कर्मियों के साथ मारपीट कर 42000 लुटकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान अफरातफरी मच गई.

 घटना गुरुवार की  करीब 10:15 बजे की बताई जा रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट कर रहा है.

 घटना के बाद पेट्रोल पंप के कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी को दी गई. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार एक अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा था.  गाड़ी के टंकी में पेट्रोल फुल करवाने के बाद नोजल मैन के द्वारा पैसा मांगने पर पिस्तौल सटाकर रुपए लूटकर मौके से फरार हो गया.

 घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि एक अपाचे बाइक पर करीब तीन युवक सवार करीब गुरुवार की रात 10:15 बजे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए आया था. नोजल मैन ने टंकी फुल कर पैसा मांगा तो  अपराधियों ने पिस्तौल निकाल कर सटा दिया और नोजल मैन से करीब 42000 लुटकर मौके से फरार हो गया.

  नोजल मैन ने कहा कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आया तेल भरवाने के बाद पैसा मांगने पर पिस्तौल सटाकर मारपीट कर रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए.  घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक सवार तीन बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट कर रहे हैं.

रिपोर्ट-ऋषभ कुमार


Editor's Picks