सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल योजना की हवा निकलने में जुटे PHED के अधिकारी, भीषण गर्मी में पेयजल के लिए मचा हहाकार, जेई से लेकर अधिकारी तक फोन उठाना नही समझते वाजिब
मोतिहारी : में सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल योजना पीएचईडी विभाग की लापरवाही से दम तोड़ते नजर आ रही है ।लोकसभा चुनाव में जिस ड्रीम प्रोजेक्ट की उपलब्धि गिनवाया जा रहा था उसी योजना का पीएचईडी विभाग के लापरवाही से हवा निकल रहा है ।भीषण गर्मी में नलजल योजना पर आश्रित रहने वाले अरेराज प्रखंड के लगभग 50 वार्ड के लोग शुद्ध पेयजल के लिए त्राहिमाम कर रहे है ।
किसी वार्ड के तीन माह से नलजल बंद है तो किसी वार्ड में एक माह से ।जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी पीएचईडी विभाग की कुम्भकर्णी नींद नहीं टूट रहा है .जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के अनुसार पीएचईडी विभाग के जेई से अधिकारी तक फोन उठाना वाजिब नही समझते ।जिसके कारण नलजल योजना शोभा की वस्तु बनकर रह गया है ।
जनप्रतिनिधियों की माने तो पीएचईडी विभाग के वेंडर व अधिकारी के मिलीभगत से बिना नलजल रिपेयरिंग के ग्रामीणों से सदा कागज पर हस्त्राक्षर कराकर फर्जी तरीके से बिल बनाकर लाखो रुपया की निकासी भी कर लिया जाता है।इधर नलजल योजना बंद होने से हज़ारो ग्रामीण शुद्घ पेयजल के लिए दर दर भटकने को मजबूर है ।अरेराज बीडीओ के अनुसार 14 पंचायत के लगभग 50 वार्ड में नलजल योजना बंद है .पीएचईडी विभाग के सूचना देने के बाद भी कार्य नही हो रहा है ।
मोतिहारी जिला के अरेराज प्रखंड में नलजल योजना दम तोड़ते नजर आ रही है ।पीएचईडी विभाग की लापरवाही से ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए हलकान है ।ग्रामीणों की कौन कहे जनप्रतिनिधि भी पीएचईडी विभाग के कार्य से असंतुष्ट है ।ममरखा भैया टोला, मनगुरहा,नवादा,बहादुरपुर ,पीपरा रढिया पंचायत मुखिया ने बताया कि तीन तीन माह से नलजल योजना बंद है .
पीएचईडी विभाग के जेई को फोन करने पर उठाते ही नही है ।कई बार आवेदन कार्यालय में रिसीव कराया गया ।उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।वही ग्रामीणों के शिकायत पर मुखिया व वार्ड द्वारा अपने निजी कोष से रिपेयरिंग करा दिया जाता है ।उसका भी फर्जी तरीके से बिल बनाकर विभाग द्वारा उठा लिया जाता है ।
इस संबंध में जनकारी के लिए पीएचईडी विभाग के जेई और एई को कई बार फोन किया गया ।लेकिन पदाधिकारी द्वारा फोन उठाना वाजिब नही समझने के कारण उनका पक्ष नही जाना जा सका।
वहीं अरेराज बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि प्रखंड के लगभग 50 वार्डो में गड़बड़ी के कारण नलजल योजना बंद पड़ा हुआ है । जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के नलजल बंद की शिकायत पीएचईडी विभाग के जेई को भेज दिया गया है ।
रिपोर्ट- हिमांशु