ब्रांड से लेकर देशी शराब के मेला लगने का फोटो वायरल, शराबबंदी की खुली पोल,पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पांव
मोतीहारी- बिहार में पूर्ण शराबबंदी की पोल खोलती एक वीडियो वायरल हो रहा है. मोतिहारी में शराब का मेला लगने का फोटो वायरल हुआ है.फोटो वायरल होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.वायरल फोटो सुगैली थाना क्षेत्र की बताया जा रहा है. फोटो में ब्राण्डेड शराब से लेकर देशी शराब खुलमखुला बाजार लगाकर बेचा जा रहा है .लेकिन इसकी भनक न तो उत्पाद पुलिस को लगी और न हीं सुगैली थाना पुलिस को.सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के साथ साथ खूब ट्रौल भी हो रहा है. फोटो वायरल होने के बाद लोग बिहार में शराबबंदी पर ही सवाल खड़ा करने लगे हैं.
मोतिहारी के सूगैली में शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते आधा दर्जन फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में आधा दर्जन शराब माफिया बेखौफ होकर दुकान लगाकर ब्रांड से लेकर देशी शराब की दुकान लगाए बैठे हैं. वायरल फोटो का न्यूज़4नेशन पुष्टि नही करता है,लेकिन शराब की दुकान लगने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटो में शराब बेचने और खरीदारों की खासी भीड़ देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि सावन मास के पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगा था,मेला में हज़ारों की भीड़ थी .इसके बाद भी पुलिस को शराब की बाजार लगने की भनक तक नही लगी.
बता दे कि कुछ माह पहले ही जिला के सुगैली थाना में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत की घटना हुई थी.उसके बाद भी न पुलिस सतर्क दिख रही नही आमलोग. इस संबंध में जानकारी के लिए सुगैली थानेदार को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा.
इस संबंध में मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जनकारी मिली है. वायरल फोटो कब का है इसकी भी जांच की जा रही है. वही सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर वायरल फोटो का सत्यापन कराया जा रहा है . एसपी ने बताया कि सत्यापन के बाद शराब माफियाओं पर कड़ी करवाई की जाएगी.
बहरहाल मेला में शराब की दुकान लग जाती है,पूर्ण शराबबंदी वाले पुलिस को भनक तक नहीं मिलती, हजारों की भीड़ जमा हुई थी फिर सवाल है कि स्थानीय थाना क्या कर रहा था. शराब छोड़िए क्या मेले के कानून व्यवस्था को देखना स्थानीय थाने के काम में शुमार नहीं था.