'बिहार आकर बकैती करते हैं पीएम मोदी', तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा- 4 जून को बीजेपी हो जाएगी आउट

PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। छह चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। वहीं सातवें चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां जोरो शोरो से चुनावी प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में बीते दिन जब पीएम मोदी पटना में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे उस वक्त कहा था कि मनेर का लड्डू बचा के रखिएगा 4 जून को काम आएगा। जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर पलटवार किया उन्होंने कहा कि, मनेर का लड्डू हमेशा बचा रहता है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस बार जब 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब कही लड्डू खत्म ना हो जाए। खत्म होगा तो फिर से बनवाना पड़ेगा।  

वहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को एक चिठ्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने जातीय गणना को लेकर जानकारी दी है। तेजस्वी का कहना है कि जातीय गणना उनके द्वारा कराया गया है उन्होंने ही प्रस्ताव दिया था। दरअसल, जदयू का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने जातीय गणना कराया है। वहीं तेजस्वी का कहना है कि उन्होंने ही जातीय गणना को लेकर सभी प्रस्ताव किए। और ये सभी बातें ऑन रिकॉर्ड है। हमने ही कहा था कि केंद्र सरकार नहीं करेगा तो राज्य सरकार अपने बलबूते करेगा। 

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी झूठ पर झूठ बोलते हैं। इसलिए हम उनको तथ्यों के साथ भेज दिया ताकी वो जानकारी हासिल कर लें। तेजस्वी ने कहा कि, पीएम मोदी यहां आते हैं तो सिर्फ हमें धमकी देते हैं। जिसने नौकरी दी उसे जेल भेजने की बात करते हैं। पीएम मोदी 10 साल कुछ किए नहीं फालतू की बकैती करते हैं। बकैती करने से कुछ नहीं होगा काम का हिसाब देना होगा। हिसाब दो हिसाब।

आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में आयेगी और BJP केंद्र से चली जाएगी। इस दौरान तेजस्वी ने अपने उस दावे को एक बार फिर से दोहराया जिसमें वो लगातार यह कह रहे है कि हम लोग तीन सौ पार जा रहे है। तेजस्वी ने कहा कि हम 300 से अधिक सीट पार करेंगे औऱ केंद्र में अपनी सरकार बनेंगे। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट