पटना में बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट हत्याकांड में सुपारी किलर गिरफ्तार,मर्डर कर भाग गया था बाबा धाम
पटना के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन प्रखंड भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र केवट हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारे को राजधानी से धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि भाजपा नेता की हत्या के लिए उसे सुपारी दी गई थी.

N4N डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में 12 जुलाई की रात पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन प्रखंड भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुरेंद्र केवट को बाइक सवार अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी थी जब वो खेत पटवन कर रहे थे. पुलिस की जांच में पता चला था कि आरोपियों द्वारा सुरेंद्र केवट को चार गोलिया मारी गई थी.मकतुल भाजपा नेता की पत्नी मुन्नी देवी के लिखित आवेदन पर पिपरा थाना में FIR एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान जुटी गई थी.
अनुसन्धान के दौरान पुलिस ने मिले इनपुट्स के ज़रिये घटना क्रम की कडिया जोड़ते हुए इस मामले में मुख्य अभियुक्त रतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि भाजपा नेता की हत्या के लिए उसे सुपारी दी गई थी.
हत्या कर कर देवघर भाग गया था आरोपी
पीपरा थाना पुलिस ने रतन कुमार को राजधानी पटना के दीघा बाटा इलाके से धर दबोचा और फिर पिपरा थाना में लाकर विस्तार से सुरेंद्र केवट हत्याकांड के बाबत पूछताछ शुरू की तो रत्न जल्द ही टूट गया और फिर रतन ने पुलिस को बताया कि गांव की आपसी राजनीतिक दुश्मनी के चलते उसे यह हत्या करने के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. साथ ही उसने यह भी कबूल किया कि हत्या में इस्तेमाल पिस्टल अभी उसके साथियों के पास है.घटन के बाद रतन देवघर यानि बाबा धाम चल गे था. जहाँ से लौटने के बाद पुलसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वही घटन में शामिल अन्य बदमाशों गिरफ़्तारी और हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी खातिर पुलिस रतन से मिले इनपुट्स के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.