HAJIPUR CRIME - मादक पदार्थ के धंधे में लिप्त पूर्व मुखिया पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्षेत्र में छोटे विक्रेताओं को करता था सप्लाई
HAJIPUR : वैशाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ कोटा के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें जुड़ावनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति अनिल राय भी शामिल है।
बिदुपुर थाने को गुप्त सूचना मिली कि राजा कुमार अपने रजासन स्थित घर में रहकर अवैध मादक पदार्थ कोटा बेच रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बिदुपुर थाना अध्यक्ष बिदुपुर द्वारा ऊतक घर की घेराबंदी की गई. तभी पुलिस को देख दो व्यक्ति भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से भागते हुए दोनों व्यक्ति राजा कुमार और रौनक कुमार को पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की घर की तलाशी ली गई तो उसके घर के अलमारी में छुपा कर रखे गए अवैध मादक पदार्थ कोटा 91 पास 36 ग्राम एवं एक मोबाइल को बरामद किया गया।
जब्त मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ करने पर राजा कुमार द्वारा बताया गया कि ऊतक मादक पदार्थ अनिल राय से खरीदते हैं एवं अनिल राय के द्वारा हर बार अलग-अलग व्यक्तियों से मादक पदार्थ भेजा जाता है। उसकी निशान देही पर मादक पदार्थ के खरीद बिक्री में शामिल कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गए तस्कर अनिल राय चंदन कुमार अजीत प्रभाकर प्रभात कुमार रोशन कुमार मोहन कुमार प्रियांशु कुमार राजा कुमार रौनक कुमार राकेश यादव प्रिंस कुमार अखिलेश कुमार बताया गया है।
REPORT - RISHAV KUMAR