बेगूसराय से हथियार सप्लाई करने मोतिहारी पहुंचे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 यूएस मॉडल पिस्टल के साथ जिन्दा कारतूस किया बरामद
MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने लोकसभा चुनाव के पूर्व बड़ी कार्रवाई किया है। मोतिहारी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने हथियार की खेप पहुँचने के पहले ही हथियार सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय से हथियार और जिंदा कारतूस की खेप लेकर मोतिहारी सप्लाई करने पहुंचा था। लेकिन इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के पूर्व ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर ने कई खुलासा किया है। सदर सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छतौनी थाना क्षेत्र के जीरो माइल बरियारपुर के पास कार्रवाई किया है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार तस्कर हथियार और गोली की बड़ी खेप लेकर आने वाला है। सूचना का वैज्ञानिक तरीके से सत्यापन के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक तरीके से सूचना संकलन कर क्षेत्र में हथियार की खेप पहुचने के पूर्व हो हथियार सहित तस्कर को दबोच लिया।
पुलिस ने छतौनी थाना के जीरो माइल बरियारपुर के पास कार्रवाई कर 04 यूएस मॉडल पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मसुदन कुमार के रूप में किया गया। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है।
गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर दो अपराधियों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई में जुटी है। वही गिरफ्तार तस्कर पर पूर्व से बेगूसराय नगर थाना, मानसी थाना, साहेबपुरकमाल थाना में आर्म्स एक्ट सहित आपराधिक मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी,छतौनी थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार,पीएसआई मुकेश कुमार,इन्द्रकांत कुमार सहित शामिल थे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट