कैमूर में अस्पताल में इलाज कराने आये तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद
KAIMUR : जिले के मोहनिया अनुमंडल अस्पताल से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाज कराने गए तीन बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस मिला। कैमूर पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को थाने ले आई।
मामले के संबंध में मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि तीनों बदमाशों को गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया अनुमंडल अस्पताल से हिरासत में लिया गया है। क्योंकि इनके पास से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
बताया की यह लोग भभुआ में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। तभी इनका एक साथी घायल हो गया। जिसके इलाज के लिए यह मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले आए। तीनों गिरफ्तार बदमाश भभुआ के ही रहने वाले हैं। मोहनिया थाने के साथ-साथ उनके ऊपर भभुआ थाने में भी एफआईआर दर्ज हुआ है।
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट
Editor's Picks