मुजफ्फरपुर में पुलिस के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में पुलिस के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में पुलिस के नाम पर बीते कुछ दिनों से लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है. साइबर अपराधी पुलिस के नाम पर लोगों को फोन करके उनके बेटे या परिजन के गिरफ्तार होने की और उन्हें सजा देने की बात कहते हैं. फिर परिजन को डरा धमकाकर पैसा वसूलने लगते हैं. 

बीते महीने भी ऐसे गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया था, वहीं मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने ऐसे ही एक और बड़े गैंग का खुलासा किया है. इससे जुड़े तीन शातिर को गिरफ्तार किया गया है. वही गिरफ्तार शातिरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है.

मामले को लेकर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अलग-अलग जिलों से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 1 लाख 33 हजार कैश, विभिन्न बैंको के 7 पासबुक, 10 चेकबुक, विभिन्न बैंक के 32 ATM व डेबिट कार्ड, ATM कार्ड कीट सहित बैंको से जुड़े कई कागजात, 10 रियाल नोट, मलेशिया के नोट सहित कई अन्य चीजे बरामद की गई है.

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks