रंगदारी मामले में पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा, 48 घंटा के अंदर पुलिस का उद्भेदन
प•चम्पारण के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना की पुलिस और एसडीपीओ ने रंगदारी मांगने वाले मामले का 48 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुये चार अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर मटियरिया गांव निवासी एक व्यक्ति से एक लाख की रंगदारी मांगा गया था, पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन भी कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवकों की पहचान धुमनगर निवासी मो सोहैल, ताहिर, रूफान और शुभम कुमार के रूप में की गई है.साथ ही जिस मोबाइल से रंगदारी मांगा गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने इन सभी युवकों को उनके घर से गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने प्रेेस कांफ्रेंस कर बताया कि मोबाइल पर एक लाख की रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. आवेदन मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन कर शिकारपुर पुलिस सक्रिय हो गई और घटना का सफल उद्भेदन कर लिया गया.
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट