नालंदा में हत्या के दस दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी को नहीं किया गिरफ्तार, एसपी से मिलकर परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

NALANDA : पिछले दो सितंबर को जिले के अस्थावां थाना मजीदपुर गांव निवासी मिट्ठू पासवान को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जख्मी की बहन ने बताया है कि मिट्ठू पासवान अपने घर से मोहनी गांव अपने रिश्तेदार के यहां मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी सकरावा चिमनी के पास राकेश कुमार एवं अन्य अपराधियों के द्वारा संकरावा गांव के पास मोटरसाइकिल रोकर गोली मार दिया और छिनतई भी की।


जख्मी हालत में मिट्ठू पासवान पटना रेफर किया गया था। जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड दिया। घटना के बाद अस्थावां थाना में राकेश कुमार पर मामला भी दर्ज किया गया। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने के कारण परिजन बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। 

इस मामले को लेकर परिजनों ने एसपी से मदद की गुहार लगाई। परिजनों ने थाना पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया की घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस गोलीबारी की घटना में शामिल राकेश कुमार गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल अपने ही भाई के इंसाफ के लिए परिजन दर दर भटकने को मजबूर है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट