लॉकडाउन में छपरा वाले दारोगा और सिपाही ले रहे था दारु का मजा, एसपी ने करवाया अरेस्ट

छपरा:  कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है। बिहार में भी लॉक डाउन की वजह से लोग अपने घरों में हैं. 

 लेकिन बिहार पुलिस में कुछ ऐसे कर्मी हैं जो इस परिस्थिति में भी वर्दी पर दाग लगाने से बाज नहीं आ रहे। मामला छपरा से जुड़ा है जहां पर शराब पीने के आरोप में दारोगा और चौकीदार को गिरफ्तार किया गया है।

 छपरा एसपी के आदेश पर दरोगा और चौकीदार की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के अनुसार नगरा ओपी के सब इंस्पेक्टर जलेश्वर सिंह और चौकीदार संतोष मांझी को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।