Patna High Court: जस्टिस संगम कुमार साहू को राज्यपाल ने दिलाई चीफ जस्टिस पद की शपथ, पटना हाईकोर्ट को मिला 47वां मुख्य न्यायाधीश
पटना हाईकोर्ट नवनियुक्त चीफ जस्टिस जस्टिस संगम कुमार साहू को बिहार के राज्यपाल माननीय आरिफ मुहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Patna High Court: पटना की सियासी और न्यायिक फिज़ा में आज एक अहम और वजनी बदलाव दर्ज हुआ। संविधान की गरिमा, कानून की लकीर और न्याय की साख को नई दिशा देने के इरादे के साथ पटना हाईकोर्ट को उसका नया चीफ जस्टिस मिल गया। ओडिशा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू ने पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
राजभवन के दरबार में आज 7 जनवरी 2026 को आयोजित इस गरिमामयी समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर सत्ता, व्यवस्था और न्याय तीनों स्तंभों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
इस नियुक्ति की बुनियाद भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग की 1 जनवरी 2026 की अधिसूचना है, जिसके तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया। यह फैसला न केवल प्रशासनिक है, बल्कि न्यायिक राजनीति के लिहाज़ से भी बेहद अहम माना जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह में राज्य सरकार के मंत्रीगण, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी और कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। राजभवन का माहौल पूरी तरह संवैधानिक गरिमा और अदबी संजीदगी से भरा रहा।
गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट में पूर्व चीफ जस्टिस पी. बी. बजनथ्री के सेवानिवृत्त होने के बाद से अब तक एक्टिंग चीफ जस्टिस सुधीर सिंह कार्यभार संभाल रहे थे। अब स्थायी नियुक्ति के साथ कोर्ट को नई दिशा और नई रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
शपथ के बाद जस्टिस संगम कुमार साहू आज लंच के बाद ही अदालती कामकाज संभालेंगे और मामलों की सुनवाई शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि उनके कार्यकाल में न्यायिक सुधार, लंबित मामलों की रफ्तार और संस्थागत अनुशासन पर खास जोर रहेगा।
इसी कड़ी में उत्तराखंड, झारखंड, सिक्किम और मेघालय हाईकोर्ट के लिए भी नए चीफ जस्टिसों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है, जो देश की न्यायिक संरचना में बड़े बदलाव का संकेत है।